मनोज सैनी
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे 335 पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कार सवार चारों लोगों के शव निकाले जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार चार लोग हाईवे से गुजर रहे थे। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। भीषण आग लगने से कार सवार चारों लोग जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे में मरने वाले सभी लोग आर्यनगर, बडेरा नर्सिंग होम वाली गली, ज्वालापुर, जिला हरिद्वार के निवासी थे। मृतकों की पहचान हो गई है, जिनमें उमेश गोयल ( 70 ), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल ( 55 ) और गीता जिंदल (50) शामिल हैं। अमरीश जिंदल पेशे से ठेकेदार है।पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि दोनों परिवार के दोनों दंपती जगाधरी यमुनानगर में रिश्तेदारी में हुई एक रिश्तेदार की मौत की खबर पाकर वहां जा रहे थे।

More Stories
नर्स से 20 हजार की रिश्वत के साथ विजिलेंस ने किया मेडिकल अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार।
जिलाधिकारी ने दिए सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए तेज रफ्तार एवं ओवरलोडिंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश।
9 नवम्बर को उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कांग्रेसजनों ने महिला चिकित्सालय में फल वितरित कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।