Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

30 हजार की रिश्वत देने के बाद मिला पीएम आवास योजना का लाभ। वृद्ध महिला ने सांसद के माइक पर खोल दी भ्रष्टाचार की पोल।

मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अपनी जनसभाओं में जरूर ढोल पीटती नजर आते हैं, मगर जमीनी सच्चाई कुछ और है। सरकारी योजनाओं का लाभ देश के लोगों को कैसे मिल रहा है, इसकी बानगी एक कार्यक्रम में उस समय देखने को मिली जब एक वृद्धा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के सामने इसकी पोल खोलकर रख दी। सांसद के सवाल पर वृद्धा ने तपाक से जवाब दिया कि पीएम आवास के लिए उसे 30 हजार रुपये रिश्वत देनी पड़ी है। सांसद ने इसके बाद फिर पूछा कि मोदी जी को धन्यवाद देना चाहती हो, तो उसने जवाब दिया- हां, हां, मोदी जी को धन्यवाद।

[yotuwp type=”videos” id=”7O_hZfU82Ks” ]

सांसद बुधवार को अपनी संसदीय क्षेत्र के कस्बे बदायूं के उसावां में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के साथ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और पीएम आवास की चाबियां भी सौंपी।
इसी दौरान पीएम आवास का लाभ पाने वाली एक वृद्धा को चाबी देने के बाद सांसद ने पूछ लिया, आवास के लिए किसी ने पैसे तो नहीं लिए। सांसद के इस सवाल पर वृद्धा पहले तो झिझकी, फिर जवाब दिया- हां, लिए हैं। सांसद ने पूछा, कितने लिए। इस पर वृद्धा ने जवाब दिया- 30 हजार रुपये लिए हैं।

भरी सभा में अपने ही सवालों पर आए वृद्धा के इस जवाब को सांसद ने हंसी-हंसी में लिया। हंसते हुए पास खड़े विधायक की तरफ देखकर बोले- यह गंभीर मुद्दा है। इसके बाद वृद्धा से फिर पूछा- मोदी जी को धन्यवाद देना चाहती हो। इस पर वृद्धा ने सहमति में सिर हिलाया। बृहस्पतिवार को पूरे सवाल-जवाब का वीडियो भी वायरल हो गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!