
सतीश जोशी
रानीखेत। पर्यटक नगरी के पूर्व संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन के उत्तरकाशी जिले के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर स्थानांतरण के बाद पर्यटक नगरी की कमान 2021 बैच की आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने सँभाल ली है । विगत 4 दिसंबर को पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सोमवार 11 दिसम्बर को विधिवत कार्य प्रारंभ कर दिया। ग़ौरतलब है कि 2021 बैच की आईएएस अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने यूपीएससी परीक्षा में देश में 38वीं रैंक प्राप्त की थी। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ पुणे से क़ानून की पढ़ाई कर एलएलबी भी किया है। सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन उन्होंने तहसील परिसर में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से मुलाक़ात कर महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी पूर्वक अपनी अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर अतिशीघ्र दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सभी विभागों के साथ सामंजस्य बिठाकर कार्य करने की बात भी उन्होंने कही।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।