मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस द्वारा पंतदीप पार्किंग के निकट 23 मार्च पार्क व भगत सिंह चौक रानीपुर मोड पर देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिला महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि देश की आजादी में शहीद भगत सिंह जी का जो योगदान है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता वे अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना संघर्ष करते हुए देश के लिए शहीद हो गए, उनके द्वारा कहे कुछ शब्द जो कभी भूले नहीं जा सकते राख का हर एक कण मेरी गर्मी में गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है।
पीसीसी सदस्य व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि जिस तरह भगत सिंह जी देश की आजादी व सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ते रहे और उन्होंने भारत माता के लिए हस्ते हस्ते फांसी के फंदे पर झूल गए आज देश के युवाओं को जरूरत है की देश की अखंडता व एकता के लिय भगत सिंह के दिखाए गए मार्ग पर चले,
उनके द्वारा कहे गए कुछ शब्द जो कभी भुलाए नहीं जा सकते
मेरा धर्म देश की सेवा करना है प्रेमी पागल और कवि एक ही चीज से बने होते है।
माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामयश सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी,ब्लाॅक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, विकास चंद्रा, जतिन हाण्डा,तरूण व्यास,रिषभ वशिष्ठ, राकेश गुप्ता,शुभम जोशी, ललिता देवी, लक्ष्य चौहान, अमरदीप रोशन,आशा कोरी, नितिन यादव,ओम मलिक, अश्विन कौशिक ,दीपक कोरी,भूपेन्द्र वशिष्ठ, अज्जू खान, समर्थ अग्रवाल, अंकित चौधरी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण।
कॉरिडोर हटाओ -हरिद्वार बचाओ: 9 दिसम्बर से शुरू होगा कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, व्यापारियों से किया जनसंपर्क।
बसने से पहले ही इस्तीफों की झड़ी ने उजाड़ा “आप” का कुनबा। पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप।