Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड: मास्टरमाइंड माही उर्फ डौली अपने प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार।

क्राइम ब्यूरो

हल्द्वानी। हल्द्वानी में हुई कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली बहुचर्चित केस की मास्टरमाइंड माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वही उसकी नौकरानी ऊषा देवी व नौकर राम अवतार अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। जल्द वह भी पुलिस के शिकंजे में होंगे।
मामले का खुलासा करते हुए आईजी निलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मुख्य आरोपी माही और दीप कांडपाल पुलिस के गिरफ्त में है। वहीं माही का नौकर और नौकरानी अभी फरार चल रहे हैं जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है। पुलिस और एसओजी ने चार टीमें उसके पीछे थीं। नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में उसकी घेराबंदी की गई। पुलिस सपेरे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

कारोबारी अंकित चौहान की हत्या माही ने नाग से कटवाकर की थी। हत्याकांड के बाद वह पीलीभीत अपनी नौकरानी के घर पहुंची। जहां से उनके नेपाल भागने की ख़बर पुलिस को मिली थी। पुलिस की टीमें लगातार उनके पीछे लगी थी। पीलीभीत के बाद वह दिल्ली बस से गए थे।

पुलिस पूछताछ में माही ने बताया कि वह बरेली से दिल्ली भागे थे। जहां वह कई महंगे होटलों में रुके। इसके बाद वहा से कोर्ट में सरेंडर होने के लिए हल्द्वानी आ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया की उन्होंने अंकित को बीयर पीने के लिए बुलाया था जिसके बाद अंकित घर पहुंचा तो वह भीगा था। बारिश में भीगने से वह माही के बेड पर कंबल ओढ़कर लेट गया। तभी चारों ने उसे दबा दिया और सपेरे ने सांप से उसकी जींस पर कर कटवा दिया। इसके बाद अंकित तड़पता रहा। इस बीच उसे दूसरी बार फिर कटवाया जिसके बाद अंकित की मौत हो गई। इसके बाद राम अवतार और दीप कांडपाल गाड़ी लेकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए जगह खोजने गए। इसके बाद अंकित की लाश को कार में डालकर भुजियाघाट की ओर ले गए। वहा मौका न मिलने से वह वापस लौट आए और तीन पानी बाईपास पर कार में छोड़कर चले गए। फिलहाल अंकित हत्याकांड में नौकर और नौकरानी फरार चल रहे है। खुलासे में सामने आया की दीप कांडपाल से वह पिछले 8 साल से प्रेम करती थी जबकि अंकित 6 साले से उसके साथ था। यहां साफ हो गया कि दीप और माही पहले से ही रिलेशन में थे।

Share
error: Content is protected !!