
मनोज सैनी
हरिद्वार। राधा कृष्ण सेवा समिति की और से कांवड़ियों की सेवा के लिए बहादराबाद टोल प्लाजा के निकट महिंद्रा शो रूम के पास श्री अनिल सैनी प्रधान बहादरपुर, बिट्टू सैनी प्रधान शांतर शाह, आदेश सैनी अध्यक्ष सैनी सभा हरिद्वार द्वारा एक विशाल निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामसिंह सैनी जी के कर कमलों द्वारा किया गया। भंडारे में पूर्व मंत्री द्वारा स्वयं अपने हाथों से कांवड़ियों को भोजन प्रसाद दिया गया।
[yotuwp type=”videos” id=”q1gkakrKV2Y” ]
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राम सिंह सैनी ने कहा की सांवन के महीने में कांवड़ियों की सेवा का मतलब होता है भगवान शंकर की सेवा।
उन्हाेने कहा की जिनकी आस्था भगवान भोलेनाथ में होती है वही कांवड़ उठाता है और भगवान भोलेनाथ जिसे आदेश देते हैं वहीं कांवड़ियों की सेवा में लग जाता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से निश्चित ही आपको भगवान भोलेनाथ अपना आशीर्वाद देंगे।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।