मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के निवासी पानी की एक एक बूंद को तरस रहे हैं और प्रशासन ने आंखे बंद कर ली है। उत्तरी हरिद्वार में पेयजल की अनियमित आपूर्ति, नलों में दूषित पानी आने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में जल संस्थान के अधिकारियों को दूषित पानी की बोतल दिखाते हुए अधिशासी अभियन्ता व एई को पेयजल व्यवस्था सुधार हेतु ज्ञापन सौंपा।
उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता मदन सैन को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत काफी समय से मुखिया गली, दुर्गानगर, पावन धाम मार्ग, कैलाश गली, इन्द्रा बस्ती, कोरा देवी कॉलोनी, खड़खड़ी, नई बस्ती, शिव नगर, सप्त सरोवर मार्ग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति अनियमित बनी हुई हैं। यात्री बाहुल्य क्षेत्र में सुबह-शाम मात्र दो-दो घंटे ही पानी की आपूर्ति होती हैं, जिस कारण स्थानीय निवासियों व तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों की दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि जल संस्थान की लापरवाही के चलते विगत दो दिनों से नलों में दूषित पानी आ रहा है जिस कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उत्तरी हरिद्वार में निर्बाध पेयजल आपूर्ति हेतु कुम्भ मेले में बने नलकूप से सूखी नदी के पास लाईन को जोड़ना अति आवश्यक है। साथ ही साथ क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत करवाते हुए लाईनों की नियमित रूप से वाशिंग भी आवश्यक है।
पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि अधिकांश धार्मिक संस्थाएं आश्रम, अखाड़े, होटल, धर्मशालाएं उत्तरी हरिद्वार में ही स्थित हैं, ऐसे में पानी की अनियमित आपूर्ति व दूषित पानी की सप्लाई से पूरे देश में तीर्थनगरी हरिद्वार की छवि धूमिल हो रही है। अधिकारियों की संवेदनहीनता के चलते गंगा तट के वासी ही पानी से वंचित हो रहे हैं। उन्हांेने कहा कि यदि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री से मिलकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवायी जायेगी।
युवा नेता आकाश भाटी व नीरज शर्मा ने कहा कि मुखिया गली, पावन धाम मार्ग, मस्तराम गली जैसे क्षेत्रों में दिन भर में कुछ ही समय पानी आता है जिस कारण दूसरी मंजिल पर पानी नहीं चढ़ता है। मोटर का प्रयोग किये बिना पानी आता नहीं है यदि मोटर का ज्यादा प्रयोग किया जाये तो कीचड़युक्त पानी की आपूर्ति होने लगती है। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्त्ता जल संस्थान के कार्यालय की ताला बंदी करेंगे।
शिव शक्ति व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन शर्मा व कोषाध्यक्ष मान्धाता गिरि ने कहा कि हरिद्वार में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता होने के बावजूद पानी की अनियमित आपूर्ति अधिकारियों की घोर लापरवाही का परिणाम है। अधिकारियों की उदासीनता के चलते भूपतवाला, खड़खड़ी, नई बस्ती के निवासी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्यामलाल पुरी ने कहा कि जल संस्थान को क्षेत्रवासियों की परेशानी के दृष्टिगत त्वरित गति से पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करना चाहिए।
क्षेत्रवासियों के आक्रोश के दृष्टिगत मौके पर पहुंचे जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता मदन सैन ने वार्ता के पश्चात भाजपा कार्यकर्त्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह शीघ्र ही स्वच्छ पानी की नियमित आपूर्ति हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करवा रहे हैं। इस संदर्भ में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के प्रस्ताव पर हाईवे पर बने नलकूप से सूखी नदी तक लाईन को जोड़ा जायेगा तथा प्राइमरी स्कूल भूपतवाला पर जिला योजना से एक और नलकूप की स्थापना करवायी जा रही है। उन्होंने एई राकेश बमराडा को तुरन्त क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत व वाशिंग के निर्देश दिये।
इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. श्यामलाल पुरी, पार्षद सुनीता शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, विदित शर्मा, आकाश भाटी, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, विपिन शर्मा, मान्धाता गिरि, आशु आहूजा, ऑटो यूनियन के महामंत्री राघव ठाकुर, आदित्य यादव, हंसराज आहूजा, सुखेन्द्र तोमर, रामवीर पाल, संजय पाल, विजय पाल, नरेश पाल, प्रमोद पाल, सन्नी गिरि, गोपी सैनी समेत अनेक क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।