सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हाल ही में रिलीज गदर 2 मूवी में पाकिस्तान जनरल का दमदार अभिनय करने वाले बॉलिवुड के प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर आज हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचे। श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया की उनके तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल, अनमोल मल्ल के माध्यम से ब्रह्मकुंड पर अस्थि प्रवाह किया गया। उसके बाद मनीष वाधवा ने पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संपन्न करने के बाद अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखो की वंशावली में नाम दर्ज कराया। इस मौके पर मनीष वाधवा के साथ बेटा बहन वा भांजी भी पहुंची। इस अवसर तीर्थ पुरोहित शगुन भगत भी मौजूद रहे।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।