
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हाल ही में रिलीज गदर 2 मूवी में पाकिस्तान जनरल का दमदार अभिनय करने वाले बॉलिवुड के प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर आज हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचे। श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया की उनके तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल, अनमोल मल्ल के माध्यम से ब्रह्मकुंड पर अस्थि प्रवाह किया गया। उसके बाद मनीष वाधवा ने पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संपन्न करने के बाद अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतीराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पुरखो की वंशावली में नाम दर्ज कराया। इस मौके पर मनीष वाधवा के साथ बेटा बहन वा भांजी भी पहुंची। इस अवसर तीर्थ पुरोहित शगुन भगत भी मौजूद रहे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।