मनोज सैनी
हिंदू देवी देवताओं के नाम पर देश में बड़े बड़े कार्यक्रम करने वाली संस्था इस्कॉन पर भाजपा सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने बड़े आरोप लगाए है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद मेनका गांधी इस्कॉन पर आरोप लगाते हुए कह रही हैं कि मैं इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला में गई थी, जहां ऐसी कोई गाय नहीं मिली जो दूध न देती हो या बछड़े न देती हो। इसका मतलब है कि बाकी की गाएं बिक गई हैं।
वायरल वीडियो में मेनका गांधी यहीं नहीं रुकी। वे आगे कह रही हैं कि इस्कॉन देश में सबसे बड़ा धोखेबाज है। यह गौशालाओं का रखरखाव करता है और भूमि सहित सरकार से कई लाभ प्राप्त करता है। मेनका गांधी ने इस्कॉन पर आरोप लगाया, “इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है। वे जितना ये सब करते हैं उतना कोई नहीं करता और वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं। फिर कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। शायद, किसी ने भी इतने मवेशी कसाईयों को नहीं बेचे हैं जितने उन्होंने बेचे हैं।”
More Stories
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।
स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से निकाय चुनाव कराने हेतु प्रशासन ने कसी कमर।
निकाय चुनाव लड़ने वाले जल्दी से जल्दी इन विभागों से ले ले नो ड्यूज।