मनोज सैनी
बुग्गावाला। घाड़ क्षेत्र बुग्गावाला के बुधवाशहीद गाँव में ज्वालापुर विधानसभा विधायक रवि बहादुर ने कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे। गौरतलब है की ज्वालापुर विधानसभा के बुधवाशहीद गांव में आज क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर ने कैम्प कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा की विधानसभा सीट ज्यादा लम्बी होने के कारण वह बुग्गावाला देहात को समय नही दे पा रहे थे, वही ग्रामीणों को भी अपनी समस्या बताने के लिये बड़ी दूर ज्वालापुर कार्यालय पर जाना पड़ता था, इन सब के मद्देनजर आज बुधवाशहीद में कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया है। जिसमे सप्ताह में 2 दिन विधायक की उपस्थिति रहेगी तो वही सप्ताह में 2 दिन उनके पिता जी किरणपाल बाल्मीकि मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन के बाद क्षेत्र के तेलपुरा गांव में गांव के बीच से गुजरने वाली लगभग 1 किलो मोटर सड़क के टुकड़े का भूमि पूजन किया। मिडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया की ज्वालापुर विधानसभा के लिए उन्होंने 8 करोड़ रूपये पास करा दिए है, जिससे क्षेत्र के विकास का कार्य कराया जाएगा।
इस मोके पर प्रधान फरीद अहमद, प्रधान मुकेश सैनी, प्रधान आदेश काम्बोज, सफाहत (मिनी), प्रधान ताहिर हसन, हारुन चौधरी, मास्टर महेंद्र सैनी, प्रधान राधे श्याम, सुभम चौहान, सुमित, अशोक सैनी, प्रधान संजय सैनी, आदेश कटारिया, प्रधान काला, शरीक अली, एजाज़, उस्मान, आशिक इलाही, शुर्यकांत, हाजी खालिद अली, अनिल भास्कर, विभाष मिश्रा, हिमांशु बहुगुणा, अमित नौटियाल, महरूफ सलमानी, जॉनी रजौर, PRO विधायक ज्वालापुर आदि सेकड़ो ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More Stories
103 नर्सिंग अधिकारी व 30 डेंटल हाईजिनिस्ट के पदों पर निकली भर्ती।
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री का किसान घाट पर उपवास कार्यक्रम: किसानों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 2027 में किसान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा: हरीश रावत
पूर्व भाजपा विधायक चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप के 3 शस्त्र लाइसेंस निरस्त।