
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। सर्वेश्वर महादेव समिति मोहल्ला लकडहारान ज्वालापुर की आम सभा सर्वेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी प्रफुल सिखौला, उदित सिखौला, नीतीश सिखौला की देखरेख में सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर नवीन सिखौला महामंत्री पद पर शशांक सिखौला एवं सचिव विशाल सिखौला कोषाध्यक्ष तुषार गौतम, उपाध्यक्ष शिवांश सिखौला, उपमहामंत्री विनीत सिखौला एवं
स्वागत मंत्री पुलकित सिखौला पद पर चुने गए। वहीं संरक्षण मंडल में रमेश सिखौला, देवेन्द्र सिखौला, अरुण सिखौला, राजेन्द्र सिखौला, सुरेन्द्र सिखौला, अनिल सिखौला, भूपेन्द्र सिखौला, ललित सिखौला, अजय सिखौला , अरविंद सिखौला , संजीव सिखौला ,सचिन सिखौला , सचिन गौतम(सोनू) , शिवकांत सिखौला , गोपाल सिखौला ,अमित सिखौला ,राम सिखौला , पंकज सिखौला(बिट्टु) पर स्वीकार किये गये।
कार्यकारणी सदस्य नितिन सिखौला , प्रफुल सिखौला , रजत सिखौला , नीतीश सिखौला, उदित सिखौला ,सागर सिखौला , गोविंद सिखौला ,आकाश सिखौला , अभय सिखौला , रुद्रांश सिखौला , अश्मित सिखौला पर स्वीकार किये गये।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।