मनोज सैनी
हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रेम लाल एवं एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आगामी दीपावली पर्व को देखते हुये पटाखों की बिक्री के सम्बन्ध में व्यापारी बन्धुओं के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में यह तय किया गया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पटाखों की बिक्री भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं की जायेगी तथा इनकी बिक्री खुले क्षेत्रों में ही की जायेगी। इसके लिये प्रमुख रूप से मोतीचूर मैदान, ऋषिकुल मैदान, रामलीला मैदान, सूखी नदी आदि क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। इस पर व्यापारी बन्धुओं ने कहा कि हमारा प्रशासन को पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
बैठक में एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि फायर हाईड्रेंट कहां-कहां हैं, जहां पटाखों की दुकानें लगाई जायेंगी, वहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था है तथा फायर की गाड़ी वहां आसानी से पहुंचे एवं उसका रूट एकदम क्लीयर होना चाहिये।
इस अवसर पर सीओ सिटी सुश्री जूही, जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री सुरेश गुलाटी, शहर अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री राजीव पाराशर, श्री विजय वर्मा, श्री राजेश पुरी, श्री आशु वर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं व्यापारी बन्धु उपस्थित थे।
More Stories
बड़ी खबर: प्रयागराज महाकुंभ के लिए होने वाली बैठक से पूर्व ही संतो में हुई गाली गलौच और जूतम पैजार, कई संत घायल। देखें वीडियो
जिलाधिकारी और अन्य अधीनस्थ अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न कार्यालयों में की छापेमारी, मचा हड़कम्प। अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण के दिये निर्देश।
बस हादसे में 36 लोगों की मौत, रामनगर में धामी को करना पड़ा लोगों के विरोध का सामना।