मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने देर रात जिले के 19 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के बंपर तबादले किए है। बुधवार देर जारी तबादला सूची के अनुसार पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट को कोतवाली प्रभारी मंगलौर, यहां से इंस्पेक्टर महेश जोशी को पुलिस कार्यालय, भगवानपुर से इंस्पेक्टर राजीव रोथाण को कोतवाली प्रभारी लक्सर, पथरी से इंस्पेक्टर रमेश तनवार को इंस्पेक्टर भगवानपुर, लक्सर से कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा को कनखल का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसओजी से विजय सिंह को कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर, कुंदन सिंह राणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक, ऐश्वर्य पाल को प्रभारी हाईकोर्ट सेल से सीआईयू प्रभारी हरिद्वार, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल को प्रभारी हाईकोर्ट सेल, एसपी के वाचक आरके सकलानी को कोतवाली प्रभारी रुड़की, बहादराबाद इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को कलियर इंस्पेक्टर, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को थानाध्यक्ष श्यामपुर, खानपुर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी को सिडकुल थानाध्यक्ष, नरेश राठौर को यहां से बहादराबाद थानाध्यक्ष, कलियर से जहांगीर अली को प्रभारी सीआईयू रुड़की,श्यामपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल को थानाध्यक्ष खानपुर, रुड़की सीआईयू प्रभारी रविंद्र कुमार को थानाध्यक्ष पथरी, हर की पैड़ी चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा को थाना अध्यक्ष झगड़ा और यहां से धर्मेंद्र राठी को एसआईएस शाखा रवाना किया गया।
More Stories
पुलिस ने चाइनीज़ माँझा बेचने वाले लोगों की काटी पतंग। बीएनएस की धाराओं में किए मुकदमे दर्ज।
निकाय चुनाव: कांग्रेस को लग रहे हैं झटके पर झटके। बड़े से छोटे पदाधिकारियों पर लग रहे हैं अपने चहेतों को टिकट देने और बेचने के आरोप।
हाड़ कंपाती ठंड: देर रात हर की पैड़ी क्षेत्र में डीएम और कप्तान ने कंबल किए वितरित।