
मनोज सैनी
हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर हजारों भिखारियों का ऐसा कब्जा जमा हुआ है की गंगा सभा से लेकर पुलिस व जिला प्रशासन चाहकर भी हर की पैड़ी क्षेत्र को भिखारी मुक्त नहीं कर सके। हर की पैड़ी क्षेत्र को भिखारी मुक्त बनाने में निवर्तमान पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने भी एक अभियान भिक्षा नहीं शिक्षा शुरू किया था, मगर वह भी धरा का धरा रह गया। आए दिन हर की पैड़ी से खबरें मिलती हैं की भिखारियों में भिक्षा को लेकर झगड़ा फसाद होता रहता है। दिलचस्प बात यह है की यही भिखारी दिन में भीख मांगते है और रात में उसी भीख से हर की पैड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब आदि का सेवन करते है। बहरहाल हर की पैड़ी क्षेत्र को भिखारी मुक्त करने में पुलिस और जिला प्रशासन असफल ही रहा है।
[yotuwp type=”videos” id=”DwroU7Td_TY” ]
आज दिन में भी एक यात्री द्वारा जब भिखारियों को वस्त्र वितरित किए जा रहे थे तो वस्त्र पाने को लेकर भिखारियों के बीच लूट मच गई। शायद वस्त्र वितरण से पूर्व यात्री को यह आभास नहीं था की भिखारियों वस्त्र बांटते समय ऐसा तांडव देखने को मिलेगा। भिखारियों द्वारा वस्त्र लूट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
More Stories
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत
सीपीयू रुड़की टीम ने दिखाई बहादुरी, गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।