Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अग्रसेन महासभा ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिवालिक हत्याकाण्ड के शीघ्र खुलासे की मांग

अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने से भयभती हैं शहर के लोग:डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। श्री अग्रसेन महासभा उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमण्डल ने प्रदेश महामंत्री डा.विशाल गर्ग के संयोजन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिवालिक नगर में वृद्ध दंपत्ति हत्याकाण्ड के खुलासे व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

ऋषिकेश स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर मुलाकात के दौरान महासभा की ओर से उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार की पाॅश कालोनी में गत दिनों अकेले रह रहे वैश्य समाज के वृद्ध दंपत्ति प्रह्लाद अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नि गायत्री देवी की निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस न घटना का खुलासा कर पायी है और ना ही घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर पायी है। घटना के बाद ही शिवालिक नगर सहित पूरे शहर में खासतौर पर अकेल रह रहे वृद्धजनों में भय का माहौल है। लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पुलिस की कार्यशैली पर शहर के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देशित करने की मांग करते हुए कहा कि अकेले रह रहे वृद्धजनों की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जाएं।

 

प्रदेश अध्यक्ष डा.हर्षवर्द्धन जैन व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डा.पूनम गुप्ता ने कहा कि हत्याकाण्ड को लेकर शिवालिक नगर सहित पूरे शहर में भय का माहौल है। अकेले रहने वाले वृद्धजनों को चिन्हित कर उनकी सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए। जिससे वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएं जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उच्च पुलिस अधिकारियों को घटना के खुलासे व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश संयोजक तेज प्रकाश साहू, युवा जिला अध्यक्ष रजत जैन शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!