क्राइम ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने पहले बड़ी बहन से सगाई की और उसके बाद उसकी नाबालिग छोटी बहन को प्यार के जाल में फंसाकर भगा ले गया जहां उसने नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डालनवाला कोतवाली में एक युवती ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सगाई महावीर सिंह से हुई थी लेकिन उसका मंगेतर उसकी छोटी नाबालिग बहन को अपने प्यार के जाल में फंसाकर अपने साथ कहीं भगा ले गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने जब आरोपी की तलाश शुरू हुई तो पुलिस ने 8 मई को नाबालिग पीड़िता को हिमाचल प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया लेकिन आरोपी युवक फरार हो गया था। पुलिस ने अब आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि युवक महावीर सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी लक्कड़ बस अड्डा शिमला मूल निवासी दोसा, बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर नाबालिग युवती को बहला-फुसला अपने साथ हिमाचल ले गया, जहां एक होटल में उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया। गुमशुदगी 4 अप्रैल को दर्ज की गई थी, फिर युवती के बरामद होने पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया तथा पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के साथ मेडिकल भी कराया है। कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के शिमला का निवासी है और आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।