Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अडानी व मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन। कहा अडानी ने गरीब जनता की खून पसीने की जमा पूंजी पर डाला डाका

ब्यूरो

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निर्देश पर तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशन में चंद्राचार्य चौक स्थित एलआईसी भवन के बाहर केंद्र की मोदी सरकार के सबसे प्रिय उद्यमी अडानी को एलआईसी से 39000 करोड़ रूपया दिलवाने पर तथा अडानी का धीरे-धीरे दिवालिया होने के कगार पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया।

 

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता चीख चीख कर जनता को बताते रहे देश का तमाम पैसा अडानी द्वारा बैंकों के माध्यम से खींचा जा रहा है। परंतु केंद्र कि मोदी सरकार ने जनता को अन्य मुद्दों जैसे हिंदू मुस्लिम, राम मंदिर में उलझा कर रखा।आज अडानी दिवालिया के कगार पर है। उसने एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक का करोड़ों रुपया लेकर अपना दिवाला निकाल दिया। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि अडानी ने एलआईसी से 39000 करोड़ रुपया तथा अन्य बैंकों से ₹80000 करोड़ रुपया ले रखा है जो अब देने की स्थिति में नहीं है। जोकि सीधे-सीधे भारत की गरीब जनता की खून पसीने की जमा पूंजी पर डाका डाला है। इसका सीधे जिम्मेदार केंद्र की भाजपा सरकार है। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे व पूर्व राज्य मंत्री संतोष चौहान ने कहा कि भारत की जनता ने पाई पाई बचाकर एलआईसी में जमा किए परंतु केंद्र की भाजपा सरकार ने एलआईसी से एक ही झटके में अडानी को ₹39000 करोड़ दिला दिए। एलआईसी में निवेशकों का 36080 करोड़ रूपया डूबने के करीब है। इसका सीधा असर आम जनमानस पर पड़ेगा।
पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, पूर्व युवा अध्यक्ष रवीश भटीजा तथा पूर्व राज्य मंत्री मकबूल कुरेशी ने कहा कि भाजपा के कुकृत्यों के काले कारनामों के अब परिणाम आने लगे हैं। अभी अडानी को डुबोया है। आगे भी कई बड़ी हस्तियां हिंदुस्तान की है जो जनता की गाढ़ी कमाई हजम करने की जुगत में हैं। युवा जिलाध्यक्ष कैस खुराना व हरिद्वार विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया सारे पेपर लीक प्रकरण में भाजपा नेताओं के नाम आ रहे हैं तथा अब देश को बर्बाद करने में लगे हैं। आने वाले भविष्य में शायद देश के हालात और भी बुरे हो इसमें कोई संशय नहीं है। कार्यक्रम में कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, आईटी के अध्यक्ष आकाश बिरला, महासचिव सपना सिंह, अरविंद चंचल, सुमन अग्रवाल, अंजू द्विवेदी, स्वाति शर्मा, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद मेहरबान खान, सी पी सिंह, संजय भारद्वाज, मनोज सैनी, हरजीत सिंह, जगदीप अस्वाल, सौरभ सैनी, बृजमोहन बर्थवाल, हरद्वारी लाल, हरिशंकर प्रसाद, सरदार रमणीक सिंह, अभय कुशवाहा, निखिल सौदाई, राजेश चौहान, राशिद अंसारी, वेदव्रत शास्त्री, वीरेंद्र भारद्वाज आदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!