
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियन व स्वतंत्र फेडरेशनो के आह्वान पर पूरे देश मे की जा रही एक दिवसीय आम हडताल को भेल, हरिद्वार मे कार्यरत 10 यूनियनो इंटक (हीप व सीएफएफपी), एटक (हीप व सीएफएफपी), एचएमएस (हीप व सीएफएफपी), सीटू, बीएमटीयू, बीकेयूएम, बीकेकेएमएस द्वारा संयुक्त रुप से अपना पूर्ण समर्थन प्रदान कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इसी कडी मे दोपहर 12:00 बजे फाउण्ड्री गेट पर प्रदर्शन किया गया जिसमे यूनियनों के पदाधिकारियों भेल प्रबन्धन एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना विरोध जताया। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया।भेल कर्मचारियों की भेल प्रबन्धन से निम्न माँग है। श्रमिको के वेतन मे से 50% पर्क्स कटौती को शीघ्र बन्द किया जाये तथा एरियर सहित 100% पर्क्स का भुगतान किया जाये। 2019-20 के बोनस/एसआईपी एवं पीपीपी का भुगतान जल्द किया जाये। कैन्टीन एवं ट्रांसपोर्ट सब्सिडी को खत्म करने के प्रस्ताव को निरस्त किया जाये। केन्द्रीयकृत इंसेटिव स्कीम को शीघ्र लागू किया जाये। लैपटाँप प्रतिपूर्ति को बहाल किया जाये। ₹ 1 करोड का टर्म इंश्योरेंस शीघ्र लागू किया जाये। समस्त पे-अनामली को शीघ्र दूर किया जाये।
कर्मचारियों की केन्द्र सरकार से माँगः सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेशीकरण/निजीकरण पर रोक लगायी जाये। मजदूर विरोधी श्रम संहिताओ को वापस लिया जाये। समय से पूर्व सेवानिवृति के उत्पीडनमय आदेश को वापिस लिया जाये। सार्वजनिक क्षेत्र की परिसंपत्तियो के मोनेटाईजेशन पर रोक लगायी जाये। केन्द्र एवं राज्य सरकारो मे रिक्त पदो पर शीघ्र भर्ती की जाये। बोनस एवं प्रोविडेन्ट फण्ड की अदायिगी पर सभी बाध्यता सीमा हटाई जाये। सभी के लिये पेंशन लागू की जाये तथा ईपीएस पेंशन मे सुधार किया जाये। न्यूनतम वेतन ₹21000/- शीघ्र घोषित किया जाये।
प्रदर्शन ल के दौरान इंटक (हीप) के महामंत्री राजबीर सिंह, एचएमएस (हीप) के उपाध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा, एटक (हीप) के महामंत्री सन्दीप चौधरी, एटक के केन्द्रीय नेता एवं सीएफ एफ पी के अध्यक्ष ए.के. दास, बीएमटीयू के महामंत्री अवधेश कुमार, सीटू के महामंत्री के. एस. गुसाई,बीयूकेएम के का. अध्यक्ष रितेश सिंहल, इंटक (सीएफएफपी) के महामंत्री के.पी. सिंह, एटक, (सीएफएफपी) के का. अध्यक्ष आईडी पन्त, एटक (हीप) के अध्यक्ष मनमोहन कुमार, एचएमएस के राधेश्याम सिंह, सीटू के सुरेन्द्र कुमार, बीएमटीयू के का.अध्यक्ष नीशू कुमार सहित विभिन्न यूनियनो के, रविप्रताप राय , सचिन चौहान, अश्वनी चौहान, नईम खान, इमतियाज, सुनिल कुमार, अजित सिंह, दीपक कुमार, सुनिल कुमार, पवन कुमार, आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।