ब्यूरो
गदरपुर। एक व्यक्ति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिला से चाकू की नोक पर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दुष्कर्म की पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 452, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 28 जुलाई को वह घर में अकेली थी और उसका पति काम पर गया था। इस बीच ग्राम सरोवर नगर का बलविंदर उसके घर में घुस आया और चाकू की नोक पर धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा। उसके बाद भी धमकी देकर आरोपी ने कई बार उससे दुष्कर्म किया। आरोपी की धमकी से वह दहशत में रही लेकिन आरोपी की हरकतों से तंग आकर उसने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लेते हुए थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के उपरांत आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।