क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार की रात दो बदमाश तमंचे की नोक पर मनी ट्रांसफर केन्द्र संचालक से लाखों की नगदी भरा बैग लूट कर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने क्षेत्र में संघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अमित कुमार पुत्र समरपाल सिंह निवासी गढ रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि रोजाना की तरह वह सुमन नगर स्थित मनी ट्रांसफर केन्द्र से रात करीब पौने दस बजे बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गढ वाले रास्ते में पहुंचा, तभी बाइक के पीछे आये दो युवकों ने बाइक को पैर मारकर गिरा दिया। जिसका फायदा उठाकर दोनों युवक ने उससे नोटों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन उसके विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर उसकी कनपटी पर रख कर मारपीट कर उससे नोटों से भरा बैंग जिसमें एक लाख तीस हजार की नगदी, जरूरी कागजात समेत मोबाइल लूट कर फरार हो गये। उसके द्वारा बदमाशों को पकडने के लिए शोर मचाया लेकिन रात होने के कारण कोई नहीं आया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रात भर बदमाशों की तलाश के लिए संघन
तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।