
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार की रात दो बदमाश तमंचे की नोक पर मनी ट्रांसफर केन्द्र संचालक से लाखों की नगदी भरा बैग लूट कर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने क्षेत्र में संघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अमित कुमार पुत्र समरपाल सिंह निवासी गढ रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि रोजाना की तरह वह सुमन नगर स्थित मनी ट्रांसफर केन्द्र से रात करीब पौने दस बजे बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह गढ वाले रास्ते में पहुंचा, तभी बाइक के पीछे आये दो युवकों ने बाइक को पैर मारकर गिरा दिया। जिसका फायदा उठाकर दोनों युवक ने उससे नोटों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन उसके विरोध करने पर एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर उसकी कनपटी पर रख कर मारपीट कर उससे नोटों से भरा बैंग जिसमें एक लाख तीस हजार की नगदी, जरूरी कागजात समेत मोबाइल लूट कर फरार हो गये। उसके द्वारा बदमाशों को पकडने के लिए शोर मचाया लेकिन रात होने के कारण कोई नहीं आया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रात भर बदमाशों की तलाश के लिए संघन
तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश