
मनोज सैनी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब, सट्टा व मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु रात्रि को मादक द्रव्य, अवैध शराब एवं सट्टा की छापेमारी करते हुए लाल मंदिर, मोहल्ला तेलीयान और कस्साबान क्षेत्र से चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से अवैध शराब और सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए धनराशि और सट्टा पर्ची, पैन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अनिकेत पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला तेलियान के कब्जे से 40 देशी पिकनिक देशी शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार हुए दूसरे अभियुक्त टिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 48 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किये गए। तीसरे अभियुक्त प्रीतम पुत्र तुलाराम निवासी लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 37 पव्वे देशी शराब के बरामद किये वहीं चौथे अभियुक्त मुराद पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला का सामान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 1290 रुपए मय सट्टा पर्ची पैन आदि बरामद किये गए।
गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया गया है कि ज्वालापुर पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।