
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। परचून की दुकान पर समान लेने गये बच्चों को दो नशेडी भाईयों ने पकड कर पीट डालने का मामला सामने आया है जिसकी जानकारी लगते ही बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे। आरोप हैं कि नशेडियों ने अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर पीडित परिवार पर हमला कर घायल कर दिया। पीडित परिवार की ओर से दोनों नशेडी भाईयों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घटना पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर पीडित परिवार में रोष है। आरोप हैं कि पुलिस ने आरोपियों को पकडने के बाद थाने से जमानत देकर छोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात जियापोता कनखल निवासी संजीद हसन पुत्र नूर हसन के दो छोटे बच्चे छह साल का लडका और 13 साल की लडकी गांव में परचून की दुकान पर समान लेने गयेे। आरोप हैं कि परचून की दुकान के बगल में रहने वाले सूदन और बादल पुत्रगण पूरण घर के दरवाजे पर बैठकर नशा कर रहे थे। इसी दौरान बच्चों को देखकर नशेडी दोनों भाईयों ने बेवजह बालक को पकड कर पीटने लगे और उठाकर जमीन पर पटक दिया। बच्ची ने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी। घटना से बच्ची घबरा कर घर की ओर दौडी और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसको सुनकर परिजन घटना स्थल की ओर दौडे। आरोप हैं
कि नशेडी भाईयों ने अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर पीडित परिवार से गाली गलोच कर मारपीट शुरू कर दी। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने नशेडी दोनों भाईयों को पकड कर थाने ले गयी। पीडित परिवार का आरोप हैं कि पुलिस ने रात को ही दोनों आरोपियों को थाने से ही जमानत देकर छोड दिया। जिसको लेकर पीडित परिवार में कनखल पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष है। जियापोता कनखल निवासी जसवीर सिंह ने बताया कि रात को परचून की दुकान पर छोटे बच्चे भाई-बहन के समान खरीदने के लिए गये थे। इसी दौरान नशेडी दो भाईयों ने मारपीट की। इतना ही नहीं परिजनों के मौके पर जाने पर आरोपियों ने उन पर भी हमला कर घायल किया। दोनों भाई स्मैक का नशा करने के आदी हैं। पुलिस ने दोनों को रात को पकडा था उनको बिना मेडिकल कराये थाने से ही जमानत पर छोड दिया। जबकि पीडित बालक के सिर में चोट हैं और बच्ची के हाथ में भी काफी चोट आयी है। चिकित्सक ने दोनों बच्चों के एक्स-रे के लिए लिखा गया है लेकिन पुलिस ने चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट को दरकिनार कर आरोपी को छोड दिया। कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि गांव जियापोता में किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। पुलिस ने पीडित संजीद हसन की तहरीर पर आरोपी सूदन और बादल पुत्रगण पूरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।