
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। रामनगर में रहने वाली किशोरी को टीवी सीरियल में हीरोइन की छोटी बहन का रोल देने के नाम पर तीर्थ नगरी लाकर होटल के कमरे में किशोरी से दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। किशोरी की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीरियल के निर्देशक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने कुछ दिन पहले “रिश्ता सोतेले पन का” टीवी सीरियल में काम करने के लिए नए कलाकारों को मौका देने का विज्ञापन देखा था। किशोरी ने उस विज्ञापन पर दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया। फोन करने वाले ने अपने को सीरियल का निर्देशक बताया। किशोरी को सीरियल की हीरोइन प्रीति झींग्यानी की छोटी बहन का रोल देने की बात कह कर उसे 16 फरवरी को रामनगर से अपने साथ ऑडिशन देने के नाम पर तीर्थ नगरी में लाया गया। शिव मूर्ति वाली गली में स्थित होटल क्लासिक में कमरा लेकर सीरियल के निर्देशक ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास किया। जिस पर किशोरी ने अपने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी। परिजनों की ओर से नगर कोतवाली में फोन कर पूरे मामले की सूचना दी गई। सूचना पर मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत भंडारी अपने सहयोगी कर्मियों के साथ होटल क्लासिक पहुंचे और आरोपित को कमरे से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विनोद आर्य पुत्र रामपाल आर्य निवासी किच्छा रोड मधेपुरा, रुद्रपुर उधमसिंह नगर बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि इससे पहले वह कई टीवी चैनलों में काम कर चुका है और रिश्ता सोतेले पन का सीरियल बनाने का प्रयास कर रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया किशोरी के परिजनों की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।