
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में युवतियों से दुष्कर्म के दो मामले प्रकाश में आए हैं। पहला मामला हरिद्वार कोतवाली में मध्य प्रदेश की एक महिला ने एक युवक के खिलाफ तथा दूसरा कनखल का जहां एक युवती ने जगजीतपुर के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मध्य प्रदेश के जनपद नरसिंहपुर की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने कोतवाली हरिद्वार में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि फेसबुक पर उसकी एक युवक से जान पहचान हुई। दोनों में दोस्ती और फिर नजदीकी बढ़ने पर 25 नवम्बर को वह युवक से मिलने हरिद्वार आयी, जहां उसने शादी का झांसा देकर होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद युवक बिना बताए होटल से रफूचक्कर हो गया। युवती आरोपी युवक को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गई तो वहां उसे जानकारी लगी कि युवक शादीशुदा है। युवती ने बताया कि वह एक विधवा है और पति की मौत के बाद फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती संदीप गिरी निवासी देवबन्द सहारनपुर से हुई। फेसबुक पर युवक ने उसे अविवाहित बता अपनी बातों में फंसा लिया और वह उसके झांसे में आ गयी।
दूसरी ओर कनखल की एक युवती ने जगजीतपुर निवासी एक युवक पर अपने दोस्त के कमरे पर ले जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली जिसके बाद वह उसके साथ लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।