
सनत शर्मा
बहादराबाद। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रात्रि गश्त/ चेकिंग के दौरान रानीपुर झाल स्थित पुल से जाने वाले कच्चे रास्ते के पास संदिग्ध व्यक्ति को 350 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में नशे के विरुद्ध नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते गौतम पुत्र चमन सिंह निवासी शहजानपुर थाना धनोरा जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश को अवैध 350 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते आज एक अभियुक्त को 350 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई चंद्रमोहन, कांस्टेबल राहुल देव, रविंद्र बालियान का अहम रोल रहा।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।