ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोनाकाल में ऑनलाइन चल रहे 12वीं तक के स्कूल अब इस शैक्षणिक सत्र 2022-2023 यानी आज से पूर्ण रूप से भौतिक रूप से खुल जायेंगे। इस दौरान सरकार ने आदेश दिया था कि निजी स्कूल सिर्फ टयूशन फीस ही ले सकेंगे मगर अब और निजी स्कूल, ट्यूशन फीस के अलावा नियमों अनुसार अन्य शुल्क भी ले सकेंगे। इससे पूर्व सभी निजी स्कूलों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में पढ़ाई कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन कोरोना के प्रसार में कमी आने के बाद अब शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है कि 1 अप्रैल यानी आज से राज्य के सभी बारहवीं तक के निजी स्कूल भौतिक रूप से खुलने के साथ ही नियमानुसार पूरी फीस ले सकेंगे।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।