Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अब यहां कूड़े के ढेर की जगह बनेगा मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, रोजाना अधिकतम 5 टन सूखे कूड़े का होगा प्रसंस्करण

मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार ने शहर को कूड़ा मुक्त करने के अपने संकल्प की ओर एक और कदम बढ़ाया। सराय में स्थित एकीकृत कूड़ा प्रबंधन सयंत्र में अविरल परियोजना के सहयोग से सूखे कूड़े के निस्तारण हेतु मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम० आर० एफ०) का निर्माण कराया जा रहा है। शहर के कई निवासियों द्वारा अब कूड़े को अलग अलग यानी गीला और सूखा में विभाजित कर डोर टू डोर सेवा को दिया जा रहा है। इस सूखे कूड़े को संसाधन में परिवर्तित करने का काम इस एम० आर० एफ० में होगा।


इस एम० आर० एफ० हेतु ज़मीन की उपलब्धता न होने पर नगर निगम ने सराय स्थित कूड़े के 12000 टन के ढेर को दिन रात कार्य कर साफ़ किया और जगह बनायी। इस एम० आर० एफ० का शिलान्यास आज मा0 मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, मा0 पार्षद श्री राजेश शर्मा, मा0 पार्षद श्रीमती मोनिका सैनी,  मा0 पार्षद श्रीमती रेनू अरोरा मा0 पार्षद श्रीमती पिंकी चौधरी मा0 पार्षद श्री अनुज नगर आयुक्त श्री दयानन्द सरस्वती सहायक नगर आयुक्त श्री एम एल शाह अधिशाषी अभियंता श्रीमती रचना पायल सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री विकास छाछर के कर कमलों द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में कासा ग्रीन संस्था के वरिष्ठ अधिकारी एवं सराय प्लांट में सफाई के इंचार्ज आयुषी हाइजीन से श्री सुधीर भी मौजूद रहे। सराय ग्राम के स्थानीय लोग भी इस कार्यकम में पधारे और नगर निगम के काम की सराहना की।


इस एम० आर० एफ० में प्रतिदिन अधिकतम 5 टन सूखे कूड़े का प्रसंस्करण होगा एवं गंगा नदी में जा रहे प्लास्टिक की मात्रा में कमी आएगी। अविरल परियोजना के अंतर्गत 4 से 5 महीने में यह प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा और नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया जायेगा।

Share
error: Content is protected !!