सुनील कुमार
हरिद्वार। अब हरिद्वार की सड़कें रात में जगमग रोशनी से नहाकर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाती हुई नजर आयेगी। नगर निगम मेयर अनिता शर्मा ने कई जगह पर हाई मास्क लाइट एव स्ट्रीट लाइट पथ प्रकाश कार्य का शिलान्यास किया था। जिसका कार्य शुरू हो गया है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि उक्त मेगा प्रोजेक्ट के जरिए हरिद्वार शहर में रात्रि में भी सुगम बनाया जाएगा। इसका लाभ निगम क्षेत्र की जनता के साथ-साथ विभिन्न राज्यों से रात्रि को अपने निजी वाहनों के जरिए धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भी मिलेगा। पथ प्रकाश के इस प्रोजेक्ट के जरिए पिछले कई दशक से इस प्रमुख मार्ग पर पसरे अंधकार को खत्म किया जायेगा। वहीं लगभग दस सालों से बंद पड़ी हाई मास्क लाइट अम्बेडकर चौक मोहल्ला कड़चछ ज्वालापुर में मेयर अनिता शर्मा के द्वारा जीर्णोद्धार कराया। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के प्रयास से सही करायी गईं। मेयर एवं पार्षद कमलेश देवी का जनता ने आभार व्यक्त किया।
मेयर ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में जो निगम द्वारा जो विकास परियोजनाएं चल रही हैं, उनके अंतर्गत शहर और लोगों के जीवन के हर पहलू का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में बुनियादी ढांचे के विकास, गंगा की सफाई, तीर्थाटन और पर्यटन के विकास के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि गंगा-घाटों को सुंदर बनाने के साथ-साथ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का भी विकास किया जा रहा है। सड़कों पर रात्रि को भी आवागमन सुगम हो सके इसके लिए पथ प्रकाश व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तेजी के साथ शहर का कायाकल्प किया जा रहा है। शहर का भरपूर विकास कराकर धर्मनगरी को आदर्श शहर के रूप में हरिद्वार को स्थापित करने का उनका सपना है और इस सपने को पूरा करने के लिए वह पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई हैं। इस दौरान कमलेश देवी पार्षद, तीर्थपाल रवि, चौधरी बलजीत सिंह, अशोक कुमार, पुनीत कुमार पार्षद प्रतिनिधि, सुनील कुमार सिंह मेयर प्रतिनिधि, देवेश गौतम, विवेक भूषण विककी, बलराज डाबड़े, नारायण कुमार, कृष्ण कुमार, डॉक्टर ललित, सतेंद्र कुमार, गुलशन पालीवाल, पहल सिंह, संजय कुमार, शिवपाल रवि, रणधीर सिंह, चमेली देवी, सुधीर, सीताराम, हेमंत, किशन मास्टर अजय कुमार, मुकेश मिंटू, सुशील कुमार आदि सहित लोग मौजूद रहे।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।