
मनोज सैनी
हरिद्वार। उपजिलाधिकारी हरिद्वार श्री गोपाल सिंह चौहान ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार के जिन विभागीय कार्मिकों को कोविड-19 का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण दिनांक 01 मार्च, 2021 को ऋषिकुल, राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज हरिद्वार के ऑडीटोरियम में करवाया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों को उक्त तिथि पर टीकाकरण हेतु उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें। साथ ही यह भी अवगत कराया कि जो कार्मिक कोविड-19 का टीकाकरण नहीं कराना चाहते हैं, वो कार्मिक भी स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्ट कारण उपस्थिति रजिस्टर में दर्शित करवाना सुनिश्चित करेंगे।
टीकाकरण से वंचित समस्त कार्मिकों को 01 मार्च 2021 को प्रातः 10ः00 बजे टीकाकरण हेतु ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज, हरिद्वार के ऑडीटोरियम में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।