Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अमर शहीद जगदीश वत्स जी का शहीदी दिवस: मेयर ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और उनकी वीरांगनाओं को किया सम्मानित

मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में विगत वर्षों की भांति शहीद पार्क (भल्ला पार्क) में अमर शहीद जगदीश वत्स जी के शहीदी दिवस एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय करतार सिंह जी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सर्व श्री नंद लाल ढींगरा जी एवं सर्व श्री भारत भूषण विद्या अलंकार जी एवं हरिद्वार क्षेत्र के दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आश्रित स्वरूपा वीरांगना श्रीमती सुंदरी देवी जी वीरांगना श्रीमती उर्मिला देवी जी वीरांगना श्रीमती कृष्णा देवी जी वीरांगना श्रीमती चंद्रकला देवी जी को स्मृति चिन्ह देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अनीता शर्मा जी ने कहा कि आज जो हम खुली हवा में सांस ले रहे है वह सब देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देशभक्त मतवालों के कारण ही संभव हो पाया है, हमें उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए एवं विशेष दिवस ही नहीं अपितु प्रत्येक दिवस प्रत्येक पल उनका स्मरण रखना चाहिए।
इस अवसर जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे जी हरिद्वार महापौर श्रीमती अनीता शर्मा, उप जिलाधिकारी श्री के के मिश्रा, नगर आयुक्त श्री दयानंद सरस्वती, श्री जितेंद्र विद्याकुल, श्री सुरेंद्र कुमार सैनी, श्री धर्मवीर धींगरा, श्री सुभाष चंद्र छाबड़ा, श्री कैलाश चंद्र वैष्णव, श्री नरेंद्र कुमार वर्मा, श्री अर्जुन सिंह, श्री रमेश कुमार, श्री मुरली मनोहर, श्री राजन कौशिक, श्री सुभाष घई, मुकेश त्यागी, श्री बालकिशन, श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, श्री रविंद्र कुमार शर्मा, सुभाष पार्षद प्रतिनिधि, अमन गर्ग आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!