
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र के बाड़ी टीप गांव में एक मुस्लिम युवक पर एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगने के बाद गांव में तनाव फैल गया। इस पर हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर माहौल बिगड़ता देख गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के बाड़ी टीप गांव में अलग अलग समुदाय से जुड़े युवक युवती के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है की युवक व युवती के परिजनों को इसकी जानकारी थी। अब अचानक प्रेमी युगल फरार हो गया और इस बात की जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया और युवक युवती के फरार होने की सूचना जैसे ही हिंदू संगठन को लगी वे एक एक कर गांव में पहुंचने लगे जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।
हिंदू संगठनो से जुड़े कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गैर समुदाय का युवक उनके समाज की युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवती के परिजनों को डरा- धमकाकर चुप रहने की हिदायत भी दी गई है। यह कृत्य बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने युवती के परिजनों से मुलाकात कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही गांव में तनाव का माहौल देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात कर दी गई है। लक्सर पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए पुलिस टीम बना दी गई है। साथ ही युवती की खोजबीन के लिए टीम रवाना कर दी गयी है। एसपी देहात ने बताया कि युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।