
मनोज सैनी
हरिद्वार। उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्देश के अनुपालन में लक्सर रोड पर जमालपुर गांव में वेलकम फार्म के पीछे की तरफ अप्पू वालिया एवं मौ0 इरशाद व संदीप द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग का सचिव, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा निरीक्षण के दौरान ध्वस्तीकरण हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के संबंध में एचआरडीए की टीम को निर्देशित किया गया एवं 27 अक्टूबर तक संतोषजनक जवाब न मिलने की दशा में सील/ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाए जाने के आदेश हेतु कार्यवाही कर दी जायेगी।
अप्पू वालिया की प्लॉटिंग में निर्माणाधीन श्री सुनील कुमार के मकान का नोटिस भी जारी करने एवं स्थल पर कार्य तुरंत रोकने हेतु निर्देशित किया गया। एचआरडीए द्वारा वर्तमान में अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ताकि क्रेता गण अवैध प्लॉटिंग के बारे में जागरूक हो सकें। अभियान में अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर शामिल थे।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश