ब्यूरो
हरिद्वार। शिवालिक नगर चौक पर नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, प्रशासन व भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ कांग्रसी कार्यकर्ताओ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।
शिवालिक नगर चौक पर धरने को संबोधित करते हुए पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने कहा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। जिस प्रकार राज्य सरकार आमजन को लूटने का काम कर रही है उसी प्रकार स्थानीय नगर पालिका व भाजपा नेता ठेली वालों, खोके वालों, छोटे व्यापारियों को लूटने पर लगी हुई है। गरीब ठेली वालों से शुल्क के नाम पर मोटी धनराशि वसूली जा रही है। कई जगहों पर भाजपा के बड़े नेताओं के करीबी लोग फर्जी रसीदें बनाकर भी उगाही करने का काम कर रहे हैं। मांग की है कि शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में वेंडिंग जोन की व्यवस्था की जाए ताकि स्थानीय लोगों की जाम से मुक्ति हो व रेडी ठेली वालों से हो रही लूट बंद हो।
धरने में अमरदीप रोशन प्रदेश महासचिव भारतीय युवा कांग्रेस उत्तराखंड, अमन कुमार जिला अध्यक्ष इंटक, महीपाल, हाजी शाहबुद्दीन, पार्षद अमित चंचल, कार्यकारी अध्यक्ष रानीपुर युवा कांग्रेस अनुज कुमार, रेखा गुप्ता, दर्शन सिंह, भूपेंद्र वशिष्ठ, अश्वनी कुमार, अनिल चौहान, रिजवान खान, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस अकरम अंसारी आदि उपस्थित थे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।