ब्यूरो
काशीपुर। पति की आशिकमिजाज हरकतों की कीमत पत्नी और उसकी मां को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। खबर के मुताबिक एक आशिक मिजाज दो बच्चों का पिता सोनू घर पर लड़कियां लाता था। जिसको लेकर हुए विवाद में आरोपी ने अपनी पत्नी और सास की पाठ्ठल से हत्या कर दी। आरोपी घटना के बाद से फरार है। पुलिस मेे शवों को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश तेज कर दी। घटना काशीपुर की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक काशीपुर के मोहल्ला नत्थासिंह पंडो वाला कुंआ के रहने वाले निखिल उर्फ सोनू पुत्र कैलाश नाथ ने अवैध सम्बन्धों में बाधक बन रही पत्नी और सास की हत्या कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी सोनू अक्सर घर में लड़कियां लाता था जिसका उसकी पत्नी निशु विरोध करती थी। शनिवार रात सोनू का इसी बात को लेकर अपनी पत्नी और सास से झगड़ा हुआ। जिसके बाद आरोपी ने घर में सोते हुए पत्नी और सास की पाठ्ठल से काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति बच्चों संग फरार बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। इस दोहरे हत्याकांड की खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार को पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोडकर छानबीन शुरू की। पुलिस को घर के एक कमरे में निशु तो दूसरे कमरे में उसकी मॉ जयंती देवी की लाश पड़ी मिली।सूचना पर मृतका निशा के पिता, भाई सहित अन्य परिजन भी पहुंच चुके थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।