
अरुण सैनी
हरिद्वार। लंबे समय से बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे सत्यम ऑटो कंपनी के निष्कासित मजदूरों के समर्थन में उत्तराखण्ड क्रांति दल उतर आया है। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज सिडकुल हरिद्वार में 4 स्थानों पर धरना दे रहे सत्यम ऑटो कंपनी के 350 कर्मचारियों के विभिन्न धरना स्थल पर जाकर उन्हें अपना समर्थन व्यक्त किया तथा उनकी लड़ाई को मिलकर लड़ने का आश्वासन दिया। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता आज देहरादून से हरिद्वार सिडकुल मजदूरों को समर्थन देने आए थे। धरने को समर्थन देने के लिए आए यूकेडी नेताओं का मजदूरों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
कंपनी के कुछ मजदूरों को साथ लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के नेता विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से भी मिले तथा कुछ से फोन पर बात की और निष्कासित मजदूरों की बहाली के संबंध में मांग करते हुए कहा कि यदि लंबे समय से धरने पर बैठे इन मजदूरों की बहाली नहीं की गई तो फिर कंपनी पर तालाबंदी की जाएगी। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि शासन प्रशासन तथा श्रम विभाग निष्कासित मजदूरों के प्रति जरा भी संवेदनशीलता नहीं दिखा रहा है। उक्रांद नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने मजदूरों की जल्दी बहाली ना होने पर सबसे सत्ताधारी पार्टी को चुनाव में वोट न करने का आह्वान भी किया।
उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत ने मजदूरों को भरोसा दिलाया और कहा कि कोर्ट से लेकर श्रम विभाग और प्रशासन के स्तर पर सिडकुल मजदूरों के मामलों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और इस लड़ाई को हर हालत में जीता जाएगा। यूकेडी नेता प्रमोद डोभाल ने अल्टीमेटम दिया कि यदि मजदूरों का यही शोषण इस तरीके से जारी रहा तो फिर फैक्टरी पर तालाबंदी की जाएगी।
धरने पर देहरादून से उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, केंद्रीय महामंत्री रेखा मियां, केंद्रीय संगठन सचिव राजेश्वरी रावत, जिला अध्यक्ष केंद्र पाल सिंह तोपवाल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीमा रावत, राकेश तोपवाल, प्रमोद डोभाल, सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं महिपाल सिंह रावत चंद्रेश कुमार प्रदीप अरुण सैनी आदि कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।