Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आईजी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल ने किया सीमा सुरक्षा बल की “सी व डी” कम्पनी एवं बम निरोधक दस्ते के आवासीय स्थल और मेस का निरीक्षण

मनोज सैनी
हरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार श्री संजय गुंज्याल द्वारा कुम्भ मेला ड्यूटी में तैनात हुई सीमा सुरक्षा बल की “सी व डी” कम्पनी एवं BSF के बम निरोधक दस्ते के आवासीय स्थल और मेस का निरीक्षण किया।

सीमा सुरक्षा बल की 03 कम्पनियां वर्तमान में कुम्भ मेला ड्यूटी हेतु हरिद्वार आई हुई है। इन कम्पनियों में से 02 कम्पनियां C व D और BSF बम निरोधक दस्ता रिजर्व पुलिस लाइन हरिद्वार में केम्प किये हुए हैं और 01 कम्पनी के द्वारा ST होस्टल में अपना केम्प स्थापित किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ मेला द्वारा रोशनाबाद स्थित BSF केम्प के निरीक्षण के दौरान उनकी समस्याओं और सुझावों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान उपस्थित DC श्री एन0 के0 श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि रहने-खाने में जो भी समस्या थी उनमें से अधिकतर सीओ लाइन के स्तर से निपटाई जा चुकी है, वर्तमान में कोई विशेष दिक्कत नही है, यदि भविष्य में कोई समस्या हुई तो अवगत कराया जाएगा।

आईजी कुंभ द्वारा निरीक्षण में उपस्थित सीओ लाइन कमल सिंह पंवार को मौके पर ही निर्देशित किया गया कि कुम्भ के दौरान अर्धसैनिक बलों की आवासीय, भोजन और आवागमन की व्यवस्था यथासंभव अच्छे से अच्छे स्तर की जाए।

आईजी कुम्भ के निरीक्षण के दौरान BSF से DC श्री एन के श्रीवास्तव, AC श्री नाजिम खान, AC श्री अशोक यादव, AC श्री बिश्वजीत बम निरोधक दस्ते से उपस्थित रहे तथा कुम्भ मेला पुलिस से श्री सुरजीत सिंह पंवार अपर पुलिस अधीक्षक, श्री प्रदीप राय अपर पुलिस अधीक्षक, श्री कमल सिंह पंवार पुलिस उपाधीक्षक, श्री शांतनु पराशर पुलिस उपाधीक्षक, श्रीमती पूर्णिमा गर्ग पुलिस उपाधीक्षक, श्री सुरेश बलूनी पुलिस उपाधीक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा एसएसपी हरिद्वार श्री सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!