मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून और हरिद्वार के पशुओं में फुट एयर माउथ डिजीज के कारण पशुओं की असामयिक मौत हो रही है। इसी को लेकर उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि हमारे #हरिद्वार, देहरादून सहित कुछ जिलों में #पशुओं में फुट एंड माउथ डिजीज बहुत प्रचलित है और इससे पशुओं की असामयिक मौत हो जाती है, हर वर्ष इसके लिये वैक्सीनेशन लगाये जाते हैं, मगर अप्रूव्ड जो है वैक्सीनेशन, सरकार उपलब्ध करवाती है और लगवाती है। इस वर्ष बड़े लंबे समय से पशुओं को ऐसे वैक्सीनेशन लगाये गये हैं, जिनके सैंपल फेल हो चुका है और #राज्य_सरकार की जानकारी में है, लेकिन राज्य सरकार ने उसका कोई संज्ञान नहीं लिया और आज सैकड़ों पशुओं की जिंदगी हमारे देहरादून और हरिद्वार जनपद में खतरे में है।
Trivendra Singh Rawat
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।