
मोहित सैनी
लालढांग। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कुंवर प्रभा (पी०जी०) कॉलेज लालढांग, हरिद्वार में हस्तशिल्प कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र/छात्राओं के कौशल को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय की अध्यक्षा डॉ० प्रभावती दौलत ने कहा कि छात्रों ने बहुत मेहनत एवं लगन से अनुउपयोगी वस्तुओं का उपयोग किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव डॉ० के०पी0सिंह एवं प्रशासक / सलाहकार डॉ० हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं द्वारा छात्रों की सृजनात्मक क्षमता की अभिव्यक्ति को बढ़ावा मिलता है और महाविद्यालय छात्र/छात्राओं के कौशल को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न सामग्री व सुविधाएँ उपलब्ध कराने का हर सम्भव प्रयास करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० कुलवीर चौधरी द्वारा प्रतिभागी छात्र/छात्रओं को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक डॉ० सुरजीत कौर, डॉ० दीपा त्यागी एवं अन्य प्राध्यापक / प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।