Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आत्म चिंतनम परिवार की ओर से हिंदी दिवस महोत्सव मनाते हुए हरिद्वार गौरव सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हिंदी दिवस के उपलक्ष में आत्म चिंतन परिवार की ओर से मंगलवार को ज्वालापुर स्थित मालवीय धाम में हिंदी दिवस महोत्सव एवं हरिद्वार गौरव सम्मान समारोह का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वर्गीय पंडित कामता प्रसाद पालीवाल साहित्य आचार्य जी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी विचार गोष्ठी एवं काव्य रस धारा के साथ- हरिद्वार के प्रतिभाशाली प्रबुद्ध जनों को मंच से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर योगेंद्र नाथ अरुण एवं मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान विशिष्ट अतिथि मनोज गर्ग पूर्व महापौर नगर निगम हरिद्वार डॉक्टर गोपाल नारसन एडवोकेट एवं श्रीमती रश्मि चौहान प्राचार्य आदि विशिष्ट लोग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने राष्ट्रीय भाषा हिन्दी दिवस गोष्ठी पर अपने विचार प्रकट करते सभी लोगों से आमजीवन मे हिन्दी भाषा को प्रमुखता से अपनाये जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंदी भाषा भारतीय संस्कृति परंपरा एवं संस्कारों की परिचायक है। यह हमारी राजभाषा ही नहीं हमारी पहचान भी है जो संपूर्ण देश को एकता के सूत्र में पिरौती है। कार्यक्रम में काव्य रस धारा का प्रवाह डा मनु शिवपुरी, श्रद्धा गौतम, आशीष झा, प्रज्ञा वशिष्ठ, मनन वर्मा, अजय सिखौला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा मंच से कई प्रबुद्ध लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मंच से सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला, डॉ मनु शिवपुरी, पंडित ज्वाला प्रसाद शांडिल्य, डॉक्टर सुनील बत्रा, जगदीश लाल पाहवा, पंडित प्रतीक मिश्र पुरी , बीपी गुप्ता, अजय सिखोला, पंडित राधेश्याम शास्त्री, सतीश जैन, अविक्षित रमन, गोपीचंद चौहान सम्मानित हुए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों एवं प्रबुद्ध लोगों के शामिल होने पर सभी लोगों का अपनी ओर से आभार प्रकट किया। तत्पश्चात संस्था के महामंत्री अंकुर पालीवाल ने संस्था के कार्यों एवं गठन के विषय में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ साहित्याचार्य स्वर्गीय पंडित कामता प्रसाद शास्त्री पालीवाल जी की जीवन स्मृतियों को सुनाते हुए उनके जीवन पर प्रमुख रूप से प्रकाश डाला। इस दौरान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित ज्वाला प्रसाद शांडिल्य के द्वारा की गई एवं संचालन अभिनंदन गुप्ता एवं अनिल कौशिक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पंडित नितिन गौतम चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय, धीरज पालीवाल, अंकिचन ठेकेदार, मधुर मोहनसराय वाले, अनिरुद्ध वशिष्ट, मृदुल शर्मा, सौरभ सिकोला, मोहित शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!