Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

“आप” और आरएसएस ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद में 72 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आप आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय मॉडल कॉलोनी, रानीपुर मोड में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक नत्थू सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया गया और मिष्ठान वितरण किया गया जिसमे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि आज पूरा देश 72 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है परंतु सही मायने में हम अभी तक पूरी तरह आज़ाद नही हो पाए। सही मायने में देश तभी पूरी तरह आज़ाद होगा। जब हर घर शिक्षा हर घर स्वास्थ्य और हर हाथ रोजगार होगा।
अनिल सती ने कहा कि आज देश का अन्नदाता सड़को पर है पिछले 2 माह से अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर कड़ाके की ठंड में सड़क पर आंदोलित है। सरकार को किसानों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द तीनो कानून को रद्द करना चाहिए ।
प्रमोद वर्मा ने कहा कि आज पूरा देश बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवम आर्थिक संकट के साथ साथ बाहरी दुश्मनों की चुनोतियाँ है। हम सब को मिलकर एकजुट होकर इन चुनोतियों का सामना करना पडेगा।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, हनुमान मंदिर के महंत आलोक गिरी, शनिदेव मोटर्स से मोतीराम, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, संजू नारंग, शिशुपाल सिंह नेगी, ममता सिंह, अम्बरीष गिरी, प्रवीण कुमार, सुरेश ठाकुर, गगन , धर्मेंद्र चौधरी, दीपक भारद्वाज, प्रमोद वर्मा,आस्था वर्मा, वकील आजाद, नत्थू सिंह, संजय मेहता, राम निवास उपाध्याय, सुधा उपाध्याय, नीलम गिरधर, प्रमोद ममगई, अनूप मेहता, एहतेशाम जैदी, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप, दानिश ,सरिता देवी , सीमा देवी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक रोहिताश कुंवर ने भी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर हरिद्वार स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर उन्होंने स्वंयसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत का गणतंत्र विश्व का सवसे मजबूत गणतंत्र है। देश को हजारो वर्षो की गुलामी के बाद अपने खुद के बनाये संविधान के अनुसार जीने का हक मिला था। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी बड़ी-बड़ी यातनाएं सहै कर स्वतंत्रता की लड़ाई को लड़ा। आज उन सब आजादी के दीवानों को नमन करने का दिन है। इस मौके पर नगर सञ्चालक डॉ यतीन्द्र नागयन, विभाग प्रचारक शरद कुमार, नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी, कार्यालय प्रमुख जसवंत जी, देशराज शर्मा, अमित शर्मा, अमित त्यागी, राम विलास यादव, उमेश मिश्रा, विशाल माहेश्वरी, सौरभ, अनुपम सिंघल, अनिल प्रजापति, रितिक, आराध्य आदि मुख्य थे।

Share
error: Content is protected !!