Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

“आप” ने पैदल मार्च निकालकर मनाया काला दिवस, कहा बीजेपी के 4 साल के कार्यकाल में प्रदेश बदहाल हो गया

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी रानीपुर विधानसभा ने 18 मार्च को काला दिवस के रूप में मनाते हुए आज पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर एक पैदल मार्च निकाला। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी पूरी 70 विधानसभाओं में 18 मार्च को प्रदेश भाजपा सरकार के 4 वर्षीय कार्यकाल को आज काला दिवस के रूप में मना रही है। कहा कि बीजेपी के 4 साल के कार्यकाल में प्रदेश बदहाल हो गया है। आज हर वर्ग अपने आपको पीड़ित और उपेक्षित महसूस कर रहा है बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री के नारे बातें कम काम ज्यादा की हवा खुद उनके शीर्ष नेतृत्व ने चेहरा बदल कर निकाल दी है। अब जब चुनावी वर्ष है तो बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बदलकर प्रदेश की जनता को छलने का काम कर रही है। प्रदेश की जनता बीजेपी की मानसिकता को समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने का मन बना चुकी है। आज भी 4 साल की उपलब्धि बताना छोड़ बीजेपी अपना भविष्य सुरक्षित करने में लगी हुई है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और अपने कुकर्मों को बचाने के लिए प्रदेश का मुखिया बदलकर लीपापोती कर रही है।
इस अवसर पर ओपी मिश्रा, मनोज द्विवेदी, सुजीत गुप्ता, अनूप मेहता, सुनील पाल, महावीर, रणधीर, रितु सिंह, विभोर शर्मा, अनुज शर्मा, रतन लाल चौहान, फैजान अंसारी, नवीन चंचल, राजू, अमित, वसीम राजा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!