
हर्ष सैनी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कल हुए शाही स्न्नान और महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रसाशन एवं राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की महाकुम्भ को लेकर सरकार द्वारा भव्यता और दिव्यता की बातें केवल कागजो में ही थी। हकीकत में पार्किंग की कोई व्यवस्था न होने से यात्रियों को कोसो मिल पैदल चलना पड़ा। टॉयलेट की कही कोई सुविधा नही थी। कुम्भ का पहला शाही स्न्नान अनिमियताओ की भेंट चढ़ गया। जगह जगह बेरिकेट लगाकर रास्ते की बंद कर दिए गए। जिससे श्रद्गलुओ के साथ साथ स्थानीय लोगो को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।
उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के बाद भी कुम्भ के निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नही हो पाए जो सड़के बनी भी वो भी उखड़ने लगी है। साधु संतों को ठहरने की उचित व्यवस्था अभी तक नही हुई है। जहाँ व्यवस्था मिली भी वहाँ पानी, लाइट औऱ शौचालय न होने से संतो में रोष है। केवल पुष्प वर्षा होने से कुछ नही होने वाला आज पूरे विश्व की निगाह महाकुम्भ में है पर सरकार के नेता अपनी कुर्सी बचाने को लेकर दिल्ली दरबार मे हाजिरी लगाने में लगे है। अव्यवस्था का ये हाल है कि अभी 2 दिन पूर्व धीरवाली में रखे अस्थायी फाइबर से बने शौचालय में भयंकर आग लग गयी जिससे लाखो का नुकसान हुआ। इस लापरवाही की जांच होनी चाहिए कि ऐसी जगह आग कैसे लग गयी। भव्य और दिव्य बताने वाले कुंभ के पहले स्नान की व्यवस्था नही संभाल पाए।
More Stories
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।