Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आबादी से सटे घने जंगल में फांसी पर झूलते मिले युवक युवती के शव, मचा हड़कम्प

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में घनी आबादी से सटे जंगल में पेड़ से फांसी पर लटके युवक व युवती के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंधेरे में काफी मशक्कत के बाद शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। मौके से मिले बैग में आधार कार्ड से मृतका की पहचान हरियाणा निवासी के रूप में हुई हैं लेकिन युवक की पहचान नही हो सकी हैं। दोनों के शव एक सप्ताह पुराने बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज कर युवती के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही हैं। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया रविवार की देर शाम सूचना मिली कि भीमगोडा क्षेत्र में बिलासपुर हिमाचल वाली धर्मशाला के ऊपर जंगल में पेड़ पर युवक-युवती के शव फांसी पर लटके है, सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ धर्मशाला से काफी दूरी जंगल में रात के अंधेरे पर पहुंच कर शवों को पेड़ से उतारा गया। शवों को देखकर प्रतीत हो रहा कि शव एक सप्ताह पुराने होंगे। पुलिस ने रात के अंधेरे में शवों को सड़क तक लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को फांसी लगे पेड़ के पास एक बैग मिला, जिसमें युवती का आधार कार्ड मिला हैं जिसके आधार पर युवती की शिनाख्त सरिता निवासी रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि युवक की कोई पहचान नही हुई हैं। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर वहां की पुलिस से सम्पर्क कर मृतका के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया हैं। पुलिस आसपास के लोगों से दोनों के सम्बंध में जानकारी जुटाने का भी प्रयास कर रही है कि किसी ने उनको वहां देखा हो। पुलिस का मानना हैं कि युवती के परिजनों के पहुंचने के बाद ही घटना की सही जानकारी सामने आ सकेगी और युवक की भी पहचान हो सकेगी। प्रथम दृष्टया घटना को देखकर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है।

Share
error: Content is protected !!