Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

आरोप: हरिद्वार कुम्भ को लेकर सरकार की कथनी और करनी में फ़र्क : चौधरी

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस वार्ता करते प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा की एक और मुख्यमंत्री कहते हैं की हरिद्वार कुम्भ स्नान में यात्री बेरोक टोक आ सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ़ एसओपी लागू की जा रही है। कहा की ऐसे मे सरकार की कथनी और करनी में साफ फ़र्क़ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यहां बैरिकेटिग पर शहर के आम नागरिकों व व्यापारियों को दुकानो पर जाने से रोका जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की एक और बैठक मे तय होता है की दुकान बंद नहीं होगी और 10 तारीख़ को रात मे 3 बजे हर की पैड़ी व सुभाष घाट पर ज़बरन दुकान बंद कराई गई और व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। व्यापारी नेता चौधरी ने कहा की सरकार, मेला प्रशासन और व्यापारी के ताल मेल से ही कुम्भ अच्छे से संपन होगा। हमें नवनियुक्त मुख्यमंत्री से उम्मीद है की वो एक पक्ष नहीं सुनेंगे तथा सभी को साथ ले कर चलेंगे। इसके साथ ही चौधरी ने राज्य सरकार से आगामी कुम्भ स्नान के लिए कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त करने, स्नान के दिन रेल व बसों का संचालन करने, यात्रियों को रात्रि में हरिद्वार रुकने देने, कुम्भ स्नान के दिन स्थानीय लोगों का ध्यान रखने, बीएचईएल फ़ाउंड्री गेट पर जो लोकल व्यापारी अपनी दुकान पर आता है उसको आने दिया जाए तथा ताकि व्यवस्था ताल मेल बना रहे। प्रेस वार्ता में आगे संजीव चौधरी ने राज्य के नए मुखिया का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि ये ध्यान रखे की आज तक गंगा के साथ जिसने खिलवाड़ किया है उसका परिणाम हमेशा ख़राब ही रहा है और कुम्भ हरिद्वार के व्यापारी की अन्तिम आशा है। इसको भव्य और दिव्य तरीक़े से आयोजित किया जाए। व्यापारियों को नए मुख्यमंत्री से काफ़ी उम्मीद है और कुम्भ की सफलता के लिए व्यापारी सरकार के साथ खड़ा है। सरकार ने व्यापारी की कोई आर्थिक सहायता नहीं की है। इसलिये नए मुख्यमंत्री तत्काल व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज देने की घोषणा करें। चौधरी ने कहा कि अगर कुम्भ सफल ना हुआ तो व्यापारी बर्बाद हो जाएगा ।
प्रेस वार्ता मे मुख्य रूप से अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय, ज़िला महामंत्री तेज़प्रकाश साहू, महानगर अध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट, महानगर कायवाहक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व महानगर महामंत्री सुमित अरोरा उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!