Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-4 का भव्य शुभारंभ। राज्य के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन। यूएफसी स्टार अंगद बिष्ट सहित अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों का हुआ सम्मान।

ब्यूरो

देहरादून। नेशनल मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के तत्वावधान मे परेड ग्राउंड के बॉक्सिंग हाल में में इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-4 का भव्य शुभारंभ हुआ।

रविवार को मुख्य अतिथि मेयर सुशील उनियाल गामा ने इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-4 का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाडियों को खेल भावना को ध्यान में रख खेलते हुए राज्य एवं देश के लिए पदक जीतने की अपील की। इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन 4 में उत्तराखंड के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर उत्तर प्रदेश एवं तृतीय स्थान पर अरुणांचल प्रदेश के खिलाडी छाए रहे। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि आयोजन में देश के 200 खिलाडी एवं 50 आफिशियल भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन का उद्देश्य अगले वर्ष 2024 में देवभूमि उत्तराखंड में इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन-5 के आयोजन को लेकर रविवार को समिति की बैठक भी की गई। अगले वर्ष लीग के सीजन -5 को देवभूमि में बड़े स्तर पर कराकर खिलाडियों को उचित प्लेतफ़ार्म मुहैया कराया जायेगा। आयोजन में यू एफ सी स्टार अंगद बिष्ट सहित एशियाई पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, अंतर्राष्ट्रीय वुशु खिलाडी आरती सैनी, विश्व मार्शल आर्ट्स खेल लंदन से रजत पदक विजेता खिलाडी हर्षिता चौधरी को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान खिलाडियों ने आश्चर्यजनक कलाओं का प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में महापौर सुनील उनियाल गामा, उप निदेशक खेल एवं लाइफ टाईम एचिवमेंट् अवार्डी सुरेश चंद्र पांडेय, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद , उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय, नेशनल मार्शल आर्ट कमेटी के अध्यक्ष बी के भारत, चेयरमैन नीरज मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि मोहन अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन महासचिव आर के भारत ने किया।

Share
error: Content is protected !!