Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ईदगाह पहुंचकर महापौर ने दी मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद। कहा हरिद्वार में भाईचारे की मिशाल कायम रहनी चाहिए।

मनोज सैनी

हरिद्वार। ईद उल फितर के त्योहार पर हरिद्वार की मेयर श्रीमति अनिता शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हरिद्वार में वर्षों से आ रही जो भाईचारे की मिशाल कायम है वह हमेशा बनी रहेगी। मेयर अनिता शर्मा ने कई दिनों से ईदगाह के आस पास निगम के कर्मचारी लगा रखे थे जिस कारण चारों और सफाई नजर आ रही थी। निगम के सभी कर्मचारियों को तथा पुलिस प्रशासन को वहां की व्यवस्था हर वर्ष से बहुत बेहतर थी सभी को शुभकामनाएं दी।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय पालिवाल व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार हम लोग मुस्लिम भाइयों के त्योहारों में पहुंचते हैं उससे भी कहीं ज्यादा मुस्लिम भाई हिंदुओं के त्योहारों में शुभकामनाएं देते हैं। यह भाईचारा हमेशा कायम रहे यही आज मां गंगा से प्रार्थना करते हैं। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल तथा प्रदेश सचिव अनिल भास्कर ने कहा कि हिंदुओं का कोई भी त्यौहार बिना मुस्लिमों के पूरा नहीं होता क्योंकि हिंदुओं के त्योहारों में भी मुसलमान भाई बहुत मदद करते हैं। इसलिए हमें भी उनके त्योहारों में उनको शुभकामनाएं देनी चाहिए। यही हिंदू-मुस्लिम भाईचारा है जो कायम है और रहेगा।
कैम्प में कनखल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, जिला महासचिव सपना सिंह,मेयर प्रतिनिधि मनोज जाटव,जिला महासचिव दिनेश पुंडीर, पूर्व युवा अध्यक्ष रविश भटिजा,मेयर प्रतिनिधि जगदीप असवाल,ओबीसी अध्यक्ष इंजी अंकुर सैनी,गौरव चौहान,महासचिव सुबोध बंसल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, देवेश गौतम, मेयर प्रतिनिधि बृजमोहन बर्थवाल आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!