
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा शहीद उधम सिंह जी के जन्मदिन पर आज उनको स्मरण करते हुए आर्य नगर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर हुई श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती एकता सूरी व महामंत्री रानी सहगल ने कहा की जलियांवाला बाग मैं सैकड़ों हिंदुस्तानियों को मारने वाले जनरल डायर को लंदन में जाकर उधम सिंह जी ने उसे मार कर शहीदों का बदला लिया था। जिस कारण उनका नाम भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। संस्था के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश भाटिया व कोषाध्यक्ष देवेंद्र चावला ने कहा की शहीद उधम सिंह जी ने अपने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर पंजाबी समाज का नाम रोशन किया था। देश उनकी शहादत को कभी भुला नहीं सकता। शहीद उधम सिंह जी को श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से जिला चेयरमैन डॉ संदीप कपूर, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, परमानंद पॉपली, किशोर अरोड़ा, युवा चेयरमैन कुंवर बाली, युवा जिला अध्यक्ष शेखर सतीजा, जॉन के अध्यक्ष विक्की तनेजा, नागेश वर्मा, हिमांशु चोपड़ा, अनिल अरोड़ा, मोहित धवन, अमर कुमार रवि पहावा, पार्षद रेनू अरोड़ा, मुरारीलाल वाधवा, गुरदीप वाधवा, जतिन हांडा, दिनेश कालरा, एडवोकेट राजकुमार अरोड़ा, सुमित भाटिया, हरविंदर सिंह उप्पल ,भोला सहगल सत्यपाल अरोड़ा, राहुल मेहता, राजकुमार अरोड़ा, नवजोत सिंह, रितिक कुमार, सुमित बब्बर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।