
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा इस वर्ष लोहड़ी महोत्सव भव्य रूप में ना मना कर सूक्ष्म रूप से मनाया गया इस मौके पर कई लोगो ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा (रजि )की सदस्यता ग्रहण की औऱ समाज हित मे सहयोग करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर समाज के बुजुर्ग रोशन लाल को उनकी सामाजिक सेवा भाव कार्यों को देखते हुए महासभा द्वारा उनको सम्मानित किया गया।
लोहड़ी कार्यक्रम में राज्य मंत्री संजय सहगल, विमल कुमार, नीरज कुमार, जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, रवि धींगड़ा, सतीश भाटिया, जोन चेयरमैन रवि पाहवा, अध्यक्ष विक्की तनेजा, महामंत्री अखिल कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विरमानी, अमर कुमार, देवेंद्र चावल विपिन, पंकज सपरा, एडवोकेट राजकुमार अरोडा, राजन खन्ना, तिलक अरोड़ा, सुमित वालिया, संदीप पाहवा, मोहित खुराना,सुमित पटपटिया ,नरेश अरोड़ा, प्रमोद तनेजा, नवजोत सिंह, सौरभ, गौरव,लक्की, बब्बू, अमित बजाज, प्रिंस लम्बा, मनीष धमीजा,विक्की, अजय विरमानी, सुशील विरमानी ,लव विरमानी,नवीन चांदना, तरुण भाटिया, दीपक मदान, राहुल आहूजा, प्रमोद सिडाना, विकास बेरी, दीपक सेठी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।
द एडवेंट स्कूल ने आयोजित किया विज्ञान मेले का आयोजन।