Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड में राहुल गांधी की रैली की तैयारी बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रदेश प्रभारी। कांग्रेसियों ने प्रभारी का किया स्वागत।

मनोज सैनी

हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव राहुल गांधी की उत्तराखंड रैली की तैयारी की बैठक में प्रतिभाग करने के लिए हरिद्वार पहुंचने पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा ढोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि राहुल गाँधी बेरोजगार, नौजवान, महंगाई और अग्निवीर योजना के खिलाफ हुंकार भरने उत्तराखंड आ रहे हैं जिसके लिए आज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का हरिद्वार पहुंचने पर स्वागत किया गया।
प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर और महेश प्रताप राणा ने कहा कि राहुल गांधी की उत्तराखंड यात्रा ऐतिहासिक होगी और इस यात्रा से उत्तराखंड के शोषित वंचित वर्ग की आवाज को बल मिलेगा।
पार्षद राजीव भार्गव और पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि राहुल गांधी की उत्तराखंड यात्रा से किसानों, मजदूरों और नौजवानों के सवाल सड़क से संसद तक गुंजेंगे।
नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान और पूर्व युथ कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा राहुल गांधी ने पूरे देश के सामने नजीर पेश की है और सच्चाई के रास्ते भाजपा की अहंकारी सत्ता को आईना दिखाने का काम किया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि आज देश का युवा यह समझ चुका है कि भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ कितना सैतेला व्यवहार किया सरकारी नौकरियों को खत्म करके युवाओं खून चूसने वाली ठेका प्रथा शुरू किया।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद रियाज अंसारी, राकेश गुप्ता, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सद्दीक गाड़ा, पार्षद तहसीन अंसारी, युवा नेता सोनू शर्मा, इकबाल मुन्ना, रईस अहमद, राहुल चौधरी, यशवंत सैनी, रेखा गुप्ता, शालिनी, तरुण व्यास, नारायण कुमार, अरविंद चंचल, पप्पू वाल्मीकि, धनीराम शर्मा, ऋषभ वशिष्ठ, प्रशांत शर्मा, रहीस अब्बासी, शौकत अली, वीरेंद्र श्रमिक, अवधेश कुमार मोनू कुमार, सचिन कुमार मांग हसन आदि उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!