Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, हरिद्वार के संजय आर्य बने जिलाध्यक्ष और अमित महामंत्री

हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार । पत्रकारों की यूनियन उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की चुनावी बैठक नेहरू युवा केन्द्र में आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर संजय आर्य, महामंत्री पद पर अमित कुमार गुप्ता, महामंत्री संगठन राजकुमार और कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर मनोज सोही निर्वाचित हुए। चुनावी बैठक की अध्यक्षता यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष दीपक नोटियाल और संचालन निवर्तमान महामंत्री मेहताब आलम ने किया। बैठक में नोटियाल ने अपने साढ़े तीन साल की उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।उ न्होंने कहा कि हम सब की सकारात्मक सोच के चलते ही हम आज भी एक परिवार की तरह एकजुट है। हमने हमेशा सब को अपने साथ लेकर काम किया है।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार ललितेंदर नाथ गोस्वामी और मनोज रावत को भी यूनियन शामिल किया गया। बैठक में वरिष्ठतम साथी सरदार रघुवीर सिंह, यूनियन का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करते आ रहे वरिष्ठ पत्रकार अविक्षित रमन, पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ रजनीकांत शुक्ल, संजय रावल, रुड़की से वरिष्ठ पत्रकार साथी जगदीश प्रसाद शर्मा देश प्रेमी, निवर्तमान कोषाध्यक्ष सूर्यकांत बेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया आदि ने भी अपने विचार रखे। बैठक में निम्न सम्मानित सदस्य सर्व श्री श्रवण कुमार झा, नवीन पांडेय, गोपाल कृष्ण पटुवर, नरेश दिवान शैली, नवीन चौहान, कुलभूषण शर्मा, बृजपाल सिंह,रोहित सिखोला, श्रवण कुमार अरोड़ा, रूपेश वालिया, मनीष कुमार, कमल मिश्रा, दिनेश शर्मा, मनोज सेठी, शिव प्रकाश शिव, अनिल भास्कर, जितेंद्र चौरसिया, के के पालीवाल, गोस्वामी गगन दीप दत्त, नरेंद्र कुमार ढल्ला व श्रीमती सीमा चौहान उपस्थित रहे।बैठक के अंत में एडीजीसी कुशल पाल सिंह चौहान और पॉस्को कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता नियुक्त हुए भूपेंद्र चौहान का सम्मान भी किया गया।

Share
error: Content is protected !!